सिमडेगा, मई 3 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह और डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु ने शनिवार प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। मौके पर डीसी ने प्रखंड में संचालित मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीसी ने मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति, मानव दिवस सृजन, अबुआ आवास योजना, आधार सीडिंग की स्थिति, योजनाओं का जियो टैगिंग एवं पंचायतों में 15वें वित्त आयोग अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई। मौके पर डीसी ने कहा कि सभी योजनाओं को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने मानव दिवस सृजन का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध हो सके। उन्होंने मनरेगा कार्यो में महिला मजदूरों को भी जोड़ने की बात कही। अबुआ आवास योजना की सम...