देवघर, अगस्त 26 -- देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय परिसर स्थित विकास भवन के सभागार में सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार डीडीसी देवघर पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में मनरेगा एवं आवास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मनरेगा के तहत शहीद पोटो हो खेल मैदान, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, एन एम एम एस, एरिया ऑफिसर एप से योजनाओं का निरीक्षण आदि के संबंध में समीक्षा की गई। साथ ही मनरेगा योजनाओं के लिए भुगतान की नई प्रणाली एस एन ए स्पर्श के बारे में विस्तृत एवं स्पष्ट जानकारी सभी को दी गई। ताकि भुगतान में किसी प्रकार की अड़चन नहीं आए। साथ ही निर्देश दिया गया कि मनरेगा की योजनाओं में भुगतान उपलब्ध विभागीय निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन करके किया जाए। मौके पर डीडीसी ने पुरानी योजनाओं को पूर्ण करने एवं जि...