लातेहार, नवम्बर 29 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है। हमेशा किसी न किसी योजनाओं में धांधली करते हुए गलत ढंग से राशि की निकासी होने का मामला सामने आता रहता है। जिप सदस्य सह भाजपा नेता कन्हाई सिंह ने यह बातें कही। उन्होंने बताया कि मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी को रोकने के लिए विभागीय अधिकारी भी उतना गम्भीर नहीं दिख रहे हैं। मनरेगा योजनाओं के निर्माण में सुधार के लिए हर साल सोशल ऑडिट की जा रही है। सोशल ऑडिट के दौरान कई योजनाओं में गड़बड़ी पकड़ाती है। सम्बन्धित कर्मियो पर जुर्माना भी लगाया जाता है, लेकिन इसका असर कर्मियों पर जरा सा भी नहीं पड़ रहा है और मनरेगा योजनाओं के निर्माण में गड़बड़ी हो ही रही है। उन्होंने कहा कि ऑडिट के बाद भी कई योजनाओ में गड़बड़ी करने की बात सामने आती रहती है। जो एक बड़ा सवाल...