गढ़वा, जुलाई 20 -- भवनाथपुर। प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदजी राम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मनरेगा योजनाओं में जेसीबी के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध की जानकारी देते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मनरेगा में जेसीबी के उपयोग की पुष्टि होने पर संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा है कि मनरेगा योजनाओं में जेसीबी से कार्य कराना पूर्णतः वर्जित है। यह मनरेगा मार्गदर्शिका में निहित प्रावधानों का उल्लंघन है। उसके लिए उन्होंने जेसीबी मालिकों को भी सूचित किया है कि वह मशीन का उपयोग मनरेगा योजनाओं में न करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...