गुमला, फरवरी 11 -- गुमला, उसमान खान। जिले में संचालित मनरेगा योजनाओं के तहत सामग्री सप्लाई करने वाले पंजीकृत वेंडरों द्वारा बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। राज्य कर संयुक्त आयुक्त कार्यालय गुमला की गहन जांच में यह खुलासा हुआ कि वेंडरों ने करोड़ों रुपये के राजस्व की हेराफेरी की है। जीएसटी जमा करने में अनियमितता पाए जाने पर डीडीसी दिलेश्वर महतो को पत्राचार कर इसकी जानकारी दी गई है। जांच में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22 और 2022-23 के दौरान मनरेगा योजनाओं के अंतर्गत हुए भुगतान में निर्धारित जीएसटी राशि का समुचित भुगतान नहीं किया गया। कुछ वेंडरों ने जान बूझकर अपने आउटवार्ड सप्लाई का कम मूल्यांकन कर जीएसटी की राशि कम जमा की। जिससे सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ। प्रशासन की सख्ती,वेंडरों मे...