कटिहार, नवम्बर 23 -- बरारी, संवाद सूत्र बरारी प्रखंड अन्तर्गत बरारी मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार ने मनरेगा योजनाओं में हो रही कथित अनियमितताओं को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मेल के माध्यम से पत्र भेजा है। अध्यक्ष ने पत्र में प्रखंड के पीओ द्वारा दी गई प्रशासनिक स्वीकृतियों की उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। मनोज कुमार ने अपने मेल में आरोप लगाया है कि मनरेगा के नियम-कानूनों को दरकिनार कर बिना धरातल पर योजना की वास्तविक स्थिति देखे ही प्रशासनिक स्वीकृति दी जा रही है। उन्होंने दावा किया कि अधिकांश योजनाएं 6 महीने पहले ही पूरी करा दी गई थी। अध्यक्ष मनोज कुमार ने सभी प्रशासनिक स्वीकृत योजनाओं की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...