गढ़वा, जुलाई 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने मनरेगा योजनाओं में अनियमितता बरतने के मामले में 14 मनरेगा कर्मियों पर कार्रवाई की है। उनमें धुरकी प्रखंड में कार्यरत आधा दर्जन कर्मियों को कार्यमुक्त कर दिया है। वहीं छह कर्मियों का स्थानांतरण और एक पंचायत सेवक को निलंबित किया है। उसके अलावा एक पंचायत सेवक पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश धुरकी प्रखंड के बीडीओ को दिया है। मामला धुरकी व रमकंडा प्रखंड में डोभा और कूप निर्माण योजना में अनियमितता बरतने से जुड़ा है। रमकंडा प्रखंड में ग्रामीणों की शिकायत पर जांचोपरांत कार्रवाई की गई है। वहीं धुरकी प्रखंड के मामले में मनरेगा लोकपाल ने 28 जून को जांच रिपोर्ट सौंपा था। उक्त आलोक में डीसी ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने जिन छह कर्मियों को कार्यमुक्त किया है उनमें धुरकी प्रखंड में कार्य...