साहिबगंज, जुलाई 5 -- राजमहल , प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को सीओ सह प्रभारी बीडीओ मो यूसुफ की अध्यक्षता में मनरेगा से संबंधित समीक्षा बैठक हुई। मौके पर उन्होंने एनएमएमएस, 100 दिन मानव दिवस, महिला भागीदारी, बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, दीदी बाड़ी योजना, रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन आदि सुधार पर पंचायतवार समीक्षा की। बीपीओ श्वेता ने सभी मनरेगा कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा के गुड गवर्नेंस के तहत सभी पंचायत आवश्यक तैयारी करें। इसमें अभिलेख संधारण, सीबीआई, जॉब कार्ड अद्यतन, पंचायत भवन स्वच्छ सहित अन्य पर प्रगति लाने का निर्देश दिया। महिला मानव दिवस और 100 दिन रोजगार में कार्य योजना तैयार करते हुए उसे धरातल पर उतारने का कार्य करें। दीदी बाड़ी योजना व रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन सुधार की कम प्रगति पर ...