लातेहार, सितम्बर 17 -- चंदवा प्रतिनिधि। मनरेगा योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को चंदवा प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मनरेगा लोकपाल संतोष पंडित व प्रखंड प्रमुख मनीषा उरांव व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात् जन सुनवाई कार्यक्रम में बतौर ज्यूरी मेंबर मनरेगा लोकपाल, प्रखंड प्रमुख, बारी ग्राम प्रधान रोबेन उरांव, सखी मंडल की दीदी शिला देवी ने प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में आए मामलों को सुना। इस दौरान सोशल ऑडिट टीम के द्वारा प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों से आये मामलों को ज्यूरी के समक्ष रखा गया, जिस पर ज्यूरी ने अपना फैसला सुनाया। इस दौरान पूरे प्रखंड से 28 बिंदुओं पर कुल 255 मामले सामने आए। जिस पर ज्यूरी मेंबर्स ने अपना फैसला दिया। इस दौरान ...