देवघर, अप्रैल 22 -- सारठ प्रतिनिधि प्रखंड के 21 पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत मनरेगा योजनाओं का हुए सामाजिक अंकेक्षण को लेकर सोमवार को प्रखंड सभागार में प्रखंडस्तरीय जन-सुनवाई मनरेगा लोकपाल कल्पना झा की अगुवाई में की गयी। इस दौरान बीडीओ चन्दन कुमार सिंह , प्रखंड प्रमुख गौतम कुमार रवानी, सामाजिक अंकेक्षण टीम के पंचम वर्मा व अन्य द्वारा सभी योजनाओं का अवलोकन किया गया। बताया गया कि सामाजिक अंकेक्षण के उपरांत पंचायतों में जन-सुनवाई के दौरान योजनाओं में पाई गई गड़बड़ी व खामियों को लेकर कार्रवाई की गई थी। उसके अनुपालन को लेकर प्रखंडस्तरीय जन-सुनवाई के दौरान जांच-पड़ताल करते हुए पंचायत में छूटी त्रुटियों की सुनवाई की गई। प्रखंडस्तरीय जन-सुनवाई में मनरेगा योजनाओं में काफी गड़बड़ियां व बड़ी बड़ी खामियां सामने आई। जन-सुनवाई के दौरान कई योज...