कोडरमा, जुलाई 9 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड सभागार में बुधवार को मनरेगा योजनाओं और पंचायत स्तरीय विकास कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सह पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस गॉडविन कुजूर ने की। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश बड़ाईक सहित पंचायत सचिव, मनरेगा कर्मी और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मनरेगा योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करने, पंचायत ज्ञान केंद्रों के प्रभावी क्रियान्वयन, पंचायत सहायकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा पंचायत भवन में प्राप्त आवेदनों और शिकायतों के त्वरित निष्पादन पर जोर दिया गया। इसके अलावा 15वीं वित्त आयोग की पूर्व की राशि का 100 प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करने, मनरेगा के तहत आम बागवानी योजनाओं को शीघ्र प...