गिरडीह, नवम्बर 18 -- राजधनवार। धनवार प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास की अध्यक्षता में मनरेगा योजनाओं की समीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने ने मनरेगा योजनाओं की प्रगति, पारदर्शिता और समयबद्ध भुगतान से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। इसी क्रम में ग्राम रोजगार सेवकों को कार्यों में की जा रही लापरवाही और धीमी प्रगति को लेकर कड़ी फटकार लगाई गई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विकास योजनाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीडीओ ने मनरेगा मजदूरों की ई-केवाईसी को अत्यंत आवश्यक बताते हुए निर्देश दिया कि प्रखंड में काम करनेवाले सभी मजदूरों का शत प्रतिशत ई-केवाईसी जल्द से जल्द करवाया जाए। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी के अभाव में मजदूरों के मजदूरी भुगतान में गंभीर परेशानी उत्पन...