लातेहार, नवम्बर 12 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को मनरेगा योजना वर्ष 2024-25 के तहत पूर्ण और अपूर्ण योजनाओं की प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड की जिप सदस्य इस्तेला नगेशिया, प्रमुख कंचन कुजूर, लोकपाल संतोष पंडित एवं डीआरपी प्रवीण कुमार कर्ण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस जनसुनवाई में प्रखंड क्षेत्र के कुल 38 मामलों की सुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन में हुई अनियमितताओं को लेकर कई शिकायतें सामने आईं। विशेष रूप से बिना माप पुस्तिका (एमबी) के भुगतान तथा एमबी से अधिक राशि का भुगतान किए जाने के मामले उजागर हुए। सभी मामलों की बारी-बारी से समीक्षा की गई और दोषी पाए गए कर्मियों पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया। खबर लिखे जाने तक जनसुनव...