कोडरमा, नवम्बर 17 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को मनरेगा तहत सभी मनरेगा मेट को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा द्वारा की गई। उनके द्वारा मनरेगा मेट के कार्यों दायित्वों के बारे में जानकारी देते हुए प्रोत्साहित कर बेहतर तरीके से चंदवारा प्रखंड में कार्य करने की सलाह दी गई। वही प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राम कुमार द्वारा मनरेगा के संदर्भ में एक चर्चा व मनरेगा मेट के रोल के संदर्भ में जानकारी दी गई। प्रखंड के सहायक अभियंता व सभी कनीय अभियंता के माध्यम से प्रावधानित योजनाओं के प्रकरण की जानकारी देते हुए कैसे मनरेगा का कार्य कराया जाना है, इसके बारे में सभी मनरेगा मेट को ट्रेनिंग दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मनरेगा के तहत क्रियान्वित सभी योजनाओं की जानकारी,मनरेगा मेट का ...