बस्ती, अक्टूबर 19 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड गौर सभागार में क्षेत्र पंचायत की वार्षिक बैठक हुई। जिसमें सदस्यों के हंगामे के बीच 35.36 करोड़ का लेबर बजट सर्वसम्मति से पास किया गया। गौर ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख कांति शुक्ला की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की वार्षिक बैठक हुई। बैठक का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख कांति शुक्ला व खंड विकास अधिकारी केके सिंह द्वारा सरस्वती चित्र पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। बैठक में खंड विकास अधिकारी ने पूर्व के कार्यों की पुष्टि करते हुए सदन से प्रस्ताव की मांग की। वरिष्ठ भाजपा नेता जटाशंकर शुक्ला ने कहा कि केंद्र में मोदी व प्रदेश में योगी की सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। खंड विकास अधिकारी से सड़कों की पटरी सफाई, खेतों के समतलीकरण, सोक्ता निर...