जमशेदपुर, अप्रैल 28 -- पूर्वी सिंहभूम में मनरेगा में 35 पदों पर नियुक्ति होने जा रही है। यह नियुक्ति संविदा आधारित होगी। नियुक्ति की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिला प्रशासन की वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है। अब सिर्फ चयनित अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच कराना रह गया है। इसके लिए पांच मई की तिथि निर्धारित की गई है। जिन पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं, उनमें बीपीओ, लेखा सहायक, कंप्यूटर सहायक, तकनीकी सहायक (एई के समकक्ष) और तकनीकी सहायक (जेई के समकक्ष) शामिल हैं। इनमें तीन बीपीओ, चार लेखा सहायक, पांच कंप्यूटर सहायक शामिल हैं। इनके अलावा तकनीकी सहायक के 23 पद शामिल हैं। इनमें से 21 सामान्य, जबकि दो पद बैकलॉग के हैं। 21 तकनीकी सहायक का पद जूनियर इंजीनियर के समकक्ष है। बैकलॉग के दो में से एक पद जूनियर इंजीनिय...