नोएडा, दिसम्बर 22 -- नोएडा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में केंद्र सरकार द्वारा किए गए संशोधन के खिलाफ वाम दलों के संयुक्त आह्वान पर सोमावार को नोएडा में सेक्टर-आठ में प्रदर्शन किया गया। सीपीआई(एम) के कार्यकर्ताओं ने पार्टी जिला सचिव कामरेड रामसागर और जिला कमेटी सदस्य गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में सेक्टर-आठ की बांस-बल्ली मार्केट में प्रदर्शन कर मनरेगा में किए गए संसोधनों को वापिस लेने की मांग की। इस दौरान माकपा नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि मनरेगा एक ऐसी सरकारी योजना थी जो ग्रामीण भारत की आर्थिक रीढ़ बनी हुई थी, गारंटीड काम के बदले मजदूरी मिलती थी, वर्ष 2006 में यूपीए सरकार ने इसे लागू किया और अब 20 साल बाद भाजपा की सरकार ने मनरेगा का नाम बदलते हुए विकसित भारत ग्रामीण गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीव...