फतेहपुर, जुलाई 10 -- फतेहपुर। शासन से धन अवमुक्त होने पर बगैर किसी निर्देशन के 2.54 करोड़ का भुगतान करा दिया गया था। जिससे अंजान अधिकारियों के संज्ञान में मामला आया तो बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा था। समय बीतने के बाद भी जवाब न मिलने पर रिमाइंडर भेजा था। अब बीडीओं ने तीन बिंदुओं पर अपनी सफाई दी है। हसवां ब्लॉक के बीडीओ सतीश चंद्र पांडेय ने बताया कि वित्तीय वर्ष का 1.07 व उसके पूर्व के भुगतान के कराए जाने के निर्देश मिले थे। धन अवमुक्त होने के बाद धनराशि पूल में निल हो जाने से भुगतान नहीं किया जा सका। जबकि 21 से 26 जून तक शासन के पूल में धनराशि डाली गयी और समस्त एफटीओ से लाक हटा दिया गया था। बताया कि वित्तीय वर्ष का ही भुगतान किया गया है व 2023-24 में टीडीएस व सामग्री का कुछ भुगतान हुआ है। डोंगल को ठीक कराने में एफटीओ डिलीट कराकर नये एफटीओ बन...