औरंगाबाद, जनवरी 10 -- औरंगाबाद जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय में मनरेगा बचाव संग्राम के तहत प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार मनरेगा को कमजोर करने और गरीब मजदूरों के अधिकारों से खिलवाड़ कर रही है। लोकसभा के पिछले सत्र की समाप्ति के बाद बिना व्यापक चर्चा के ही एक विधायक लाकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का नाम बदल दिया गया। भाजपा ने महात्मा गांधी के नाम और उनकी विचारधारा को हटाने का प्रयास किया है। गांधी जी सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चले थे और पूरे देश ने उसे अपनाया था। भाजपा उनके विचारों से घबराती है और इतिहास को बदलने का प्रयास कर रही है। भाजपा ने आरएसएस और गोडसे की विचारधारा को बढ़ावा दिया है। इस कानून के आने ...