चतरा, नवम्बर 11 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर टंडवा प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बीडीओ सह प्रभारी सीओ देवलाल उरांव, बीपीओ जीतेन्द्र कुमार, उपप्रमुख जीतेन्द्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पान्डेय, जिप सदस्या देवन्ती देवी, पंचायत समिति सदस्य राजेश चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मनरेगा के तहत कराये गए कार्यो का लघु फिल्म दिखाए गए । जबकि बीडीओ सह प्रभारी सीओ श्री उरांव ने मनरेगा योजना के उदेश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लाभुक मनरेगा पार्क, तालाब, डोभा, वृक्षारोपण जैसी महत्वाकांक्षी योजना को उपार्जन का स्त्रोत बताया। उन्होंने लाभुकों से अपनी जमीन पर मनरेगा योजना का लाभ लेने की अपील की। वहीं कार्यक्रम को ...