बुलंदशहर, अक्टूबर 3 -- मनरेगा में श्रमिकों के भुगतान के लिए शासन ने एक करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। दो माह से श्रमिकों को भुगतान नहीं हो सका था। शासन से गत दिनों एक करोड़ से अधिक का बजट जिले को उपलब्ध करा दिया है। दशहरे से पहले श्रमिकों के खातों में यह बजट भेजा जा चुका है, जिससे वह त्यौहार मना सकें। 40 हजार से अधिक श्रमिक जिले में एक्टिव हैं और वह प्रतिदिन काम पर आ रहे हैं इन सभी के खातों में उनकी दो-दो माह की मजदूरी भेज दी गई हैं। गांवा के लोगों को रोजगार देने के लिए शासन द्वारा मनरेगा यानि महात्मा गांधी रोजगार गांरटी अधिनियम के अंतर्गत रोजगार दिया जाता है। जिले के 16 ब्लॉकों में 1,14,856 श्रमिक पंजीकृत हैं और इनमें 40,844 से अधिक श्रमिक प्रतिदिन कार्य पर आ रहे हैं। विभाग के अनुसार मनरेगा में श्रमिकों को प्रतिदिन 252 रूपये प्रतिदि...