बलरामपुर, मार्च 8 -- कार्रवाई विशुनपुर टनटनवा में मनरेगा के तहत फर्जी काम दिखाकर सरकारी धन के दुरुपयोग की काफी दिनों से हो रही थी शिकायत खेत व नहर निकट 58 लाख 34 हजार 466 रुपए का खर्च दिखाकर किया गया सरकारी धन का दुरुपयोग बलरामपुर, संवाददाता। पचपेड़वा ब्लाक के विशुनपुर टनटनवा गांव में मनरेगा का 58 लाख 34 हजार 466 रुपए का दुरुपयोग करने वाले अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी व रोजगार सेवक पर पचपेड़वा थाने में केस दर्ज हुआ है। यह केस बीडीओ ने शुक्रवार देर शाम दर्ज कराया है। जांच में पाया गया है कि सभी लोग मिलकर कूट रचित अभिलेखों, गलत मापन व मजदूरों की गलत उपस्थिति दिखाकर सरकारी धन का बंदरबांट किया है। ऐसे तालाब की खोदाई दिखाई गई है, जिसमें पहले से ही पानी भरा हुआ है। विशुनपुर टनटनवा में मनरेगा के तहत फर्जी काम दिखाकर सरकारी ध...