महाराजगंज, जून 13 -- महराजगंज, निज संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने गुरुवार को विकास भवन परिसर का निरीक्षण किया। बाद में विकास भवन सभागार में पंचायतीराज, मनरेगा और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने मनरेगा में सदर, परतावल और घुघली में मानव दिवस सृजन लक्ष्य के 50 प्रतिशत से कम होने और लक्ष्मीपुर, सदर, निचलौल, पनियरा, सिसवा, फरेंदा और मिठौरा में कुल 16 गांवों में शून्य मानव दिवस सृजित होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित सहायक विकास अधिकारियों को फटकार के लगाई। कहा कि शून्य मानव दिवस की स्थिति कदापि स्वीकार्य नहीं है। इसको तत्काल समाप्त करें। उन्होंने कहा कि यदि अगले माह में प्रदर्शन में सुधार नहीं परिलक्षित होगा, सम्बन्धित एडीओ के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। समीक्षा के पहले डीएम ने सीड...