महोबा, अक्टूबर 28 -- पनवाड़ी, संवाददाता। ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराने के लिए संचालित मनरेगा में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। महिला की मौत के बाद भी मनरेगा में मजदूरी कर भुगतान देने का मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो फर्जीवाड़ा से पर्दा उठ गया। पूरे मामले में ग्राम विकास अधिकारी से लेकर तकनीकी सहायक से लेकर अन्य कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल उठ रहे है। मनरेगा में फर्जीवाड़ा के मामला आए दिन सुर्खियों में रहते है। विकास खंड की गा्रम पंचायत नगाराघाट में एक चौकाने वाला मामला उजागर हुआ है। मनरेगा में श्रमिक भले ही रोजगार के लिए ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान के चक्कर काटने को मजबूर हो मगर पंचायत ने मृत महिला को मजदूरी करने का मौका दिया और मजदूरी का भुगतान भी कर दिया। गांव निवासी गुलाब रानी पत्नी का निधन 14 जून 2025 को हो गया। मगर विभागीय अभिलेखो...