कोडरमा, सितम्बर 11 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा प्रखंड के इंदरवा पंचायत में मनरेगा योजना में अनियमितताओं का मामला सामने आया है। लोकपाल मनरेगा धरनीधर प्रसाद सिन्हा द्वारा निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि पंचायत में मनरेगा कूप और बागवानी योजना का कार्य अधूरा है, जबकि इन योजनाओं के लिए सामग्री की राशि पहले ही निकासी की जा चुकी थी। इसके परिणामस्वरूप, संबंधित दोषियों से अलग-अलग राशि वसूल करने का निर्णय लिया गया है। इंदरवा पंचायत के मुखिया, रोजगार सेवक और पंचायत सचिव पर पहले मामले में 30,041 रुपये की वसूली की जाएगी। वहीं दूसरी योजना में रोजगार सेवक पर 1,000 रुपये के अलावा 29,078 रुपये की वसूली की जाएगी। इसी तरह, बीपीओ कोडरमा, पंचायत सेवक और मुखिया पर भी 29,078 रुपये की राशि वसूल की जाएगी। इसके लिए सभी संबंधित दोषियों को पत्र भेज दिय...