लखनऊ, दिसम्बर 4 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मनरेगा योजना के तहत मानव दिवस सृजन के मामले में यूपी देश में अव्वल है। ग्राम्य विकास विभाग के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए रोजगार सृजन के लिए वार्षिक 2000 के लक्ष्य में अब तक 1768.81 लाख मानव दिवस सृजित किए गए हैं। इस पर 6598.89 करोड़ धनराशि खर्च हुई और 47.76 लाख परिवारों को रोजगार मिला। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह मनरेगा अभिसरण (कन्वर्जेंस) के अंतर्गत कराये जाने वाले कामों के लिए ठोस कदम उठाएं। मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत प्रगति बढ़ाई जाए। संबंधित विभाग पूरी तत्परता से मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत कराए जाने वाले कार्यों को समय से पूरा कराते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...