सिमडेगा, जून 17 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास शाखा की समीक्षा बैठक की। बैठक में अबुआ आवास योजना, पीए आवास योजना, पीएम जनमन योजना सहित कई योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। डीसी ने अबुआ आवास योजना की समीक्षा करते हुए भौतिक प्रगति में तेजी लाने पर का निर्देश दिया। मौके पर डीसी ने मानव दिवस सृजन की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि मानव दिवस सृजन में अभी अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजन बढ़ाने, साथ ही लेबर इंगेजमेंट की प्रगति को भी कमतर बताते हुए योजनाओं में मजदूरों की भागीदारी बढ़ाने का भी निर्देश दिया। दीदी बाड़ी योजना की समीक्षा के दौरान डीसी ने कहा कि लाभुकों का चयन शीघ्र कर योजना को एक माह के भीतर पूर्ण करने की बात कही। पीएम जनमन योजना की...