लखनऊ, नवम्बर 30 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मनरेगा योजना में महिला मेटों और दिव्यांग जॉब कार्ड धारकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक प्रदेश में 31234 महिला मेटों को नियोजित किया जा चुका है। वर्ष 2025-26 में अब तक 16896 दिव्यांगजनों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा है कि काम में पारदर्शिता हो। काम की गुणवत्ता बेहतर रहे और समय से भुगतान किया जाए। उप मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने जिलों को कार्यकारी आदेश जारी कर दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...