लखनऊ, अक्टूबर 7 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मनरेगा के तहत महिला मेटों और दिव्यांग जॉब कार्ड धारकों की सहभागिता बढ़ाने के निर्देश ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने दिए हैं। वह शनिवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में वर्चुअल बैठक कर रहे थे। जीएस प्रियदर्शी ने जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सामान्य मनरेगा श्रमिकों की तरह ही दिव्यांग जॉब कार्ड धारकों को उनकी सुविधा के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा काम दें। मनरेगा दिशा निर्देशों के मुताबिक व्यकतिगत लाभार्थीपरक कामों की विभिन्न गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मानव दिवस सृजन, अमृत सरोवरों की देखभाल, मनरेगा बकाया का समयबद्ध भुगतान, कामों का नियमित निरीक्षण, सोशल ऑडिट, कृषि संबंधित काम, महिला सहभागिता, 100 दिवस रोजगार समेत योजना के अन्य बिं...