बोकारो, जून 19 -- बोकारो, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को उपायुक्त जय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला समन्वयक समिति की बैठक हुई। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता, खाद्य आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। मौके पर डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, चास एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा, बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ समेत अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त ने कहा कि बोकारो जिला उत्कृष्ट बन सकता है, यदि सभी अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर काम करें। सभी विभागीय अधिकारियों को लक्ष्य आधारित कार्यशैली अपनाने व समयबद्ध निष्पादन को प्राथमिकता देने को कहा गया। ड्रेस कोड का पालन करने व फाइलों का निष्पादन समय पर सुनिश्चित करने को कहा गया। मनरेगा में जिले का औसत सृजन ...