उन्नाव, दिसम्बर 1 -- उन्नाव। बीघापुर ब्लॉक की दो ग्राम पंचायतों में एनएमएमएस (नेशनल मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम) की जांच में लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा खुलकर सामने आया है। उपायुक्त श्रम रोजगार के रैंडमली निरीक्षण में दोनों ग्राम पंचायतों में एक समान मजदूरों को लगाकर 2 लाख 43 हजार 180 रुपए के फर्जी भुगतान करके आगे भी ऐसा फर्जीवाड़ा किए जाने का दावा किया गया। उपायुक्त ने इस तरह के फर्जीवाड़े में केवल ग्राम पंचायत स्तर पर नहीं बल्कि ब्लॉक स्तर के जिम्मेदारों की सांठगांठ होने की भी आशंका जाहिर करते हुए बीघापुर बीडीओ पंकज गौतम को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। 29 नंवबर को उपायुक्त श्रम रोजगार ने मनरेगा के अन्तर्गत एनएमएमएस का रैंडमली निरीक्षण किया था। 15 नवंबर के एनएमएमएस का परीक्षण करने पर बीघापुर की दो ग्राम पंचायतों में खेसुवा व भैरमपुर ...