बदायूं, अगस्त 29 -- बदायूं। मनरेगा में भ्रष्टाचार व्याप्त है। फर्जी मस्टररोल भरकर तथा फर्जी मानव दिवस दिखाकर भुगतान किया जा रहा है। ऐसा ही मामला अलापुर-ककराला मुख्य मार्ग का सामने आया है जहां बिना मिट्टी डाले ही कार्य का भुगतान करा लिया गया है। इस मामले में डीडीओ ने निरीक्षण किया तो भ्रष्टाचार की पोल खुली। महिला मेट की सेवा समाप्त करने का आदेश दिया है तो वहीं सचिव, प्रधान, रोजगार सेवक, तकनीकि सहायक पर कार्रवाई को पत्र लिखा है। वहीं तीन दिन के अंदर रिकवरी का आदेश दिया है। जिला विकास अधिकारी एवं उपायुक्त श्रम रोजगार अखिलेश कुमार चौबे ने ब्लाक म्याऊं के बीडीओ को पत्र जारी किया है। जिसमें ग्राम पंचायत अलापुर भोला भज्जू में कराये गये अलापुर मुख्य मार्ग से ककराला लिंक मार्ग तक पटरी पर मिट्टी कार्य का निरीक्षण किया। जिसमें कहा कि कार्य की वित्ती...