लातेहार, अप्रैल 21 -- लातेहार,प्रतिनिधि। लातेहार प्रखंड में मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर लाभुकों ने रविवार को मोर्चा खोल दिया है। शहर के माको डाक बंगला में बैठक कर लाभुकों ने चेतावनी दी कि जब तक भ्रष्टाचार नहीं रुकेगा, तब तक वे कोई काम नहीं करेंगे। बैठक में राजेश कुमार यादव,लालमोहन साव, गुड्डू अंसारी, विकास यादव, उदय राम, राजेश यादव, शारु अंसारी समेत दो दर्जन से अधिक लाभुकों ने आरोप लगाया है कि बीपीओ समेत प्रखंड के अन्य कर्मी के द्वारा योजनाओं में वसूली कर रहे हैं। लाभुकों ने बताया कि योजना एंट्री के नाम पर बीपीओ द्वारा 2000 रुपए, मास्टर रोल में नाम जोड़ने पर दो प्रतिशत और सेकंड जिओ छोड़ने के नाम पर 1000 रुपए लिए जा रहे हैं। पैसा नहीं देने पर मास्टर रोल पर साइन नहीं किया जाता। इसके अलावे जेई के द्वारा ईएमबी के नाम पर पांच प्रतिशत...