संतकबीरनगर, जून 5 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में विकास खंड बघौली के ग्राम पंचायत हावपुर भडारी में हुई जांच में मनरेगा में भ्रष्टाचार की पोल खुल ही गई। मेड़बंदी कार्यों पर 176727 रुपये की वित्तीय अनियमतता मिली है। इसमें प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायक और रोजगार सेवक दोषी पाए गए है। संबंधित दोषियों का पक्ष जानने के लिए नोटिस जारी करने की तैयारी हो रही है। हावपुर भड़ारी गांव के रहने वाले हरिओम सिंह ने 24 मई को डीएम को शपथ पत्र के साथ शिकायती पत्र दिए। जिसमें 08 बिंदुओं पर मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार का आरोप मढ़ते हुए जांच की मांग किया। डीएम ने प्रकरण की जांच मनरेगा सेल के अवर अभियंता वेद प्रकाश वर्मा और भूमि संरक्षण अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा से कराई। जांच रिपोर्ट के मुताबिक लाभार्थी हरिराम पांडेय ने बताया कि उनकी जानकारी में...