संभल, दिसम्बर 16 -- विकासखंड असमोली क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेंधरी में मनरेगा कार्यों को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। ग्राम पंचायत की महिला मेट कुमारी नीरज ने ग्राम प्रधान, प्रधान पति और पंचायत सचिव पर मिलीभगत कर उत्पीड़न व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है। महिला मेट ने बताया है कि ग्राम प्रधान शाइस्ता, उनके पति राहीद (प्रधान पति) और पंचायत सचिव कुनाल आपसी सांठगांठ कर उन्हें मनरेगा का कार्य नहीं करने दे रहे हैं और लगातार मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। आरोप है कि ग्राम प्रधान स्वयं मनरेगा से संबंधित फाइलों पर हस्ताक्षर करने से मना करती हैं और यह कहती हैं कि फाइल पर प्रधान पति ही हस्ताक्षर करेंगे, जबकि प्रधान पति कोई अधिकृत पदाधिकारी नहीं हैं। यह प्रक्रिया पंचायत...