उन्नाव, अगस्त 14 -- पुरवा। ब्लॉक की 56 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत गांवों में श्रमिकों द्वारा किए गए कार्यों का सात जुलाई से लगभग 85 लाख बकाया भुगतान नहीं हुआ है। जिसके चलते ग्राम पंचायतों में कार्य प्रभावित हो रहा है। मनरेगा भुगतान ना आने के चलते बीस ग्राम पंचायतों में पिछले पंद्रह दिनों से कार्य बंद है। ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी से श्रमिको का बकाया भुगतान कराए जाने की मांग की है। खंड विकास अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही श्रमिको को खातों में बकाया भुगतान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...