हल्द्वानी, दिसम्बर 21 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने मनरेगा में किए गए बदलावों को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा को कमजोर करना गरीबों के काम के अधिकार और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सोच की हत्या है। हालात ऐसे हैं कि नया कानून जी राम जी से जय राम जी बनने में ज्यादा वक्त नहीं लगाएगा। रविवार को स्वराज आश्रम में आयोजित प्रेसवार्ता में आलोक शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने तथाकथित सुधारों के नाम पर दुनिया की सबसे बड़ी रोजगार गारंटी योजना मनरेगा की आत्मा खत्म कर दी है। यह योजना गांधीजी के ग्राम स्वराज, काम की गरिमा और विकेंद्रीकृत विकास की नींव थी। लेकिन अब इसे शर्तों वाली, केंद्र-नियंत्रित योजना में बदल दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बजट में कटौती, ...