पलामू, दिसम्बर 27 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। मनरेगा योजना को समाप्त कर वीबी जी राम जी योजना को लागू किए जाने के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा की पलामू जिला कमेटी ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह व संचालन केंद्रीय समिति सदस्य सोनू सिद्दीकी ने किया। जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यह केवल किसी कानून या बिल का विरोध नहीं, बल्कि करोड़ों ग्रामीण गरीबों, मज़दूरों, महिलाओं, दलितों और आदिवासियों के संवैधानिक रोजगार अधिकारों की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में लागू मनरेगा अधिनियम ने ग्रामीण क्षेत्रों में काम की कानूनी गारंटी दी। इसे कमजोर करना महात्मा गांधी के विचारों और ग्रामीण गरीबों के अधिकारों पर सीधा हमला है। रोजगार छीना गया तो झामुमो ...