लखीमपुरखीरी, जून 19 -- मनरेगा में फर्जी हाजिर न लगाने पर एक ग्राम रोजगार सेवक के साथ ब्लाक कार्यालय में मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित रोजगार सेवक ने पुलिस को तहरीर दी है। ग्राम पंचायत ओदारा के ग्राम रोजगार सेवक अमर सिंह ने बताया कि वह सरकारी कार्य से बुधवार को ब्लॉक कार्यालय आए थे। इसी दौरान ग्राम प्रधान राजेंद्र कुमार के साथ गांव के ही इकरार गाजी व शिवम भी ब्लॉक कार्यालय आ गए और उसको जातिसूचक, मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। आरोप है कि इन लोगों ने मनरेगा में फर्जी हाजिरी न लगने पर ब्लॉक से गांव तक पीटते हुए ले जाने की धमकी दी है। ब्लॉक कार्यालय में मौजूद लोगों के हस्तक्षेप के बाद आरोपी जान माल की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी...