बलरामपुर, नवम्बर 20 -- तुलसीपुर, संवाददाता। मनरेगा योजना में मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर भुगतान वसूलने का गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत सोनपुर धुतकहवा निवासी रामसागर ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि ग्राम के रोजगार सेवक कपिल वर्मा द्वारा उनके नाम से झूठी उपस्थिति दर्ज कराकर मजदूरी की राशि वसूलने का दबाव बनाया जा रहा है। राम सागर ने बताया कि 15 से 30 मई 2025 तक कन्हैया किशोर के खेत से सिरिया नाले तक चकबंद निर्माण कार्य में उनके नाम से 15 दिनों की हाजिरी दर्ज की गई, जबकि वह इस कार्य में शामिल ही नहीं थे। इसी प्रकार 20 अगस्त 2025 से चार सितंबर तक पौधरोपण के कार्य में भी 15 दिनों की फर्जी हाजिरी दर्ज कर दी गई। इसको लेकर रोजगार सेवक ने दोनों कार्यों की मजदूरी लगभग 3500 रुपये बताते हुए वह राशि उनसे जमा करने का दबा...