बस्ती, जनवरी 14 -- विक्रमजोत, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक अन्तर्गत नटौवा ग्राम पंचायत में सीडीओ से फर्जी भुगतान को लेकर गठित टीम जांच करने गांव पहुंचने से हड़कंप मच गया। बता दें कि शिकायतकर्ता पूरे सुखराम गांव निवासी हनुमंत तिवारी ने सीडीओ को शिकायती-पत्र देकर आरोप लगाया था कि ग्राम पंचायत नटौवा में कई जाब कार्डधारकों से बिना काम कराए ही उनके खाते में मनरेगा मजदूरी भेज दिया गया है। जिसमें जिम्मेदार इसके एवज में वसूली करते हैं। इस तरह लगभग 88 हजार उन्नीस रुपसे का सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है। जबकि संबंधित जाबकार्ड धारक मेडिकल पर था। शिकायत के क्रम में मंगलवार को बीडीओ अवध प्रताप सिंह के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम नटौवा ग्राम पंचायत पहुंची। जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी प्रेमप्रकाश पाण्डेय, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी अवैद्यनाथ मिश्रा...