जहानाबाद, अक्टूबर 16 -- जांच टीम ने फर्जीवाड़े का किया खुलासा, रतनी के तत्कालीन प्रोग्राम ऑफिसर व टीम के खिलाफ कार्रवाई -डीएम के पास शिकायत आने पर कराई गई विस्तृत जांच जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मनरेगा के कार्यों के क्रियान्वयन में अनियमितता पर रतनी-फरीदपुर के प्रोग्राम ऑफिसर, जेई, पीटीए व पंचायत रोजगार सेवक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दरअसल योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ी की पोल खुद विभागीय अधिकारियों की जांच में खुली है। दरअसल प्रखंड के सिकंदपुर पंचायत के भगवानपुर गांव के एक ग्रामीण ने जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय के समक्ष आवेदन समर्पित कर योजनाओं में गड़बड़ी कर अनुचित तरीके से अवैध राशि की निकासी करने की जानकारी दी थी। मामले को संज्ञान में आने के बाद डीएम ने पूरे मामले की जांच के लिए डीडीसी को निर्देशित करते हुए प्रतिवेदन की मांग की थी...