रुडकी, नवम्बर 20 -- मनरेगा में लक्सर ब्लॉक में चल रहे मनरेगा के कार्यों में फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक सप्ताह में अब दूसरी ग्राम पंचायत में फर्जी फोटो अपलोड करने के मामले में मेट को हटा दिया गया है। जबकि संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को चेतावनी नोटिस जारी किया गया है। यहां मस्टरोल जीरो कर दिए गए हैं। हरिद्वार जिले में करीब दो महीने पहले ही मनरेगा के कार्यों में फर्जीवाड़ा करने पर बड़े स्तर पर कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के बाद रुड़की, नारसन, भगवानपुर आदि ब्लॉकों में कार्यों में पारदर्शिता आ गई थी। हालांकि, लक्सर ब्लॉक की कुछ ग्राम पंचायतों में अभी भी फर्जीवाड़ा जारी है। वर्तमान में इस ब्लॉक के बाक्करपुर, बुक्कनपुर, दरगाहपुर, गंगदासपुर, झींवरहेड़ी, महतोली टांडा, नेतवाला सेदाबाद, प्रतापपुर, रायसी आदि ग्राम पंचायतों में मनरेगा ...