उरई, नवम्बर 13 -- उरई। ग्राम पंचायतों मैं मनरेगा के तहत काम के दौरान मजदूरों की संख्या अधिक दिखाए जाने की मामले में डीसी मनरेगा ने कोंच बीडीओ को चेतावनी जारी की है। इसके अलावा मेट को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। हालांकि अभी इसमें भुगतान नहीं हो पाया था। अफसरों की सख्ती के बाद भी मनरेगा में गड़बड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही। कोंच ब्लॉक के ग्राम पिंडारी एवं ईगुई खुर्द में उपायुक्त श्रम रोजगार रामेंद्र सिंह कुशवाह ने गांव में कराए जा रहे कच्चे कार्यों की जांच की थी। उसमें पाया गया की कार्यस्थलों पर जितनी श्रमिकों की संख्या दिखाई गई है उसे बेहद कम लेबर काम कर रही है। इस पर संबंधित से जवाब तलब किया गया तो सही जवाब न मिलने पर उन्होंने कोंच के खंड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार को कड़ी चेतावनी जारी की है।बता दें कि कोंच ब्लाक में पदस्थ खंड विकास अ...