अमरोहा, दिसम्बर 10 -- मनरेगा योजना में अनियमितता रोकने के लिए सरकार ने युक्ति धारा पोर्टल की शुरुआत की है। पोर्टल योजनाओं की निगरानी और क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाएगा। योजनाओं में दोहराव और अनियमितता की शिकायतों को रोकने के लिए पोर्टल की शुरुआत की गई है। वित्तीय वर्ष 2026-27 से जिले की सभी पंचायतों में युक्ति धारा पोर्टल के माध्यम से ही मनरेगा योजनाओं का क्रियान्वयन अनिवार्य किया जाएगा। पोर्टल के माध्यम से ग्राम सभा में पारित होने वाली सभी योजनाओं की ऑनलाइन एंट्री और निगरानी की जाएगी। योजना स्थल का भौगोलिक सीमांकन तैयार कर नक्शे के माध्यम से उसकी लोकेशन दर्ज की जाएगी, जिससे किसी भी योजना की दोहराव की संभावना खत्म हो जाएगी। इसके अतिरक्ति यह पोर्टल भुवन पोर्टल से सीधे जुड़ा रहेगा। जिससे विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं की निगरानी रियल टा...