देवरिया, सितम्बर 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। मनरेगा योजना में कराये गये पक्का निर्माण के बकाया भुगतान करने को जिले को 7 करोड़ रूपया मिला है। ग्राम पंचायतों को भुगतान को सभी ब्लाकों में धनराशि भेज दिया गया है। हालांकि बकाये का महज 14 फीसदी धन ही शासन से मिला है। मजदूरी और पक्का कार्य का अभी 53 करोड़ रूपया बकाया है। भुगतान में देरी होने से काम कराने वाले ग्राम प्रधान सांसत में पड़ गये हैं। क्योंकि अगले साल उनका कार्यकाल समाप्त होने वाला है। मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराये जाते हैं। बजट मिलने से जहां गांवों का विकास होता है वहीं जाब कार्ड धारकों को गांव पर कार्य भी मिलता है। शासन से कार्ययोजना के अनुसार ग्राम पंचायतों का बजट मिलता है। कुल बजट का 60 फीसी धनराशि कच्चे कार्यो व 40 फीसदी पक्के कार्यो पर खर्च किया जाता ...