महाराजगंज, मई 15 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत अहिरौली के दर्जनों ग्रामीणों ने नौतनवा बीडीओ को शिकायती पत्र देकर मदरा टोले पर मनरेगा से पोखरी खुदाई कार्य में नाबालिक बच्चों से कार्य कराने व गड़बड़ी का आरोप आरोप लगाया है। इसके क्रम में बीडीओ ने तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक को नोटिस जारी किया है। ग्रामीण लालचंद, शिवकुमार, सोनू, गब्बर यादव, मिथिलेश, उदयराज यादव, सूरज, कृष्णा, सुरेन्द्र, शैलेन्द्र जायसवाल ने बीडीओ अमित कुमार मिश्र को एक शिकायती पत्र दिया। आरोप पत्र में लिखा है कि उनके ग्राम पंचायत के मदरा टोले पर राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत पोखरे की खुदाई का कार्य चल रहा है। इसमें नाबालिग बच्चों से मजदूरी कराया जा रहा है। सरकारी धन के बंदरबांट का आशंका है। जांच कराकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। बी...