रांची, अगस्त 3 -- नामकुम, संवाददाता। रविवार को मनरेगा कर्मचारी संघ रांची जिला की बैठक नामकुम के आरा पंचायत भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष संजय प्रमाणिक ने मनरेगाकर्मियों के ऊपर हो रहे शारीरिक, मानसिक और आर्थिक दोहन का विरोध करते हुए कहा कि यदि पदाधिकारियों द्वारा दोहन बंद नहीं किया गया तो रांची जिले के सभी मनरेगाकर्मी मिलकर देंगे। वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा में अब जिस प्रकार नई तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है। उससे आने वाले दिनों में मनरेगा मजदूरों को काफी परेशानी होगी। अल्प मानदेय पर कार्यरत मनरेगाकर्मियों को मनरेगा में एनएमएमएस, जियो टैगिंग और प्रति पंचायत 20 योजना से अधिक नहीं के नियम से कार्यरत मानव दिवस प्रभावित होगा। मनरेगाकर्मियों को अभी मानव दिवस के आधार पर मानदेय दिया जाता है। इसी से निजात पाने के लिए मन...