देवघर, अक्टूबर 16 -- देवघर,प्रतिनिधि। उप विकास आयुक्त देवघर पीयूष सिन्हा द्वारा बुधवार को सारठ प्रखंड के ग्राम पंचायत कैराबांक एवं पालोजोरी प्रखंड के ग्राम पंचायत बसहा तथा जमुआ क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न मनरेगा और अबुआ आवास योजनाओं का एरिया ऑफिसर ऐप द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीडीसी ने आवास योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही जो लाभुक योजनाओं को पूर्ण करने में दिलचस्पी नहीं ले रहें हैं, उन्हें नोटिस करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके अलावा योजना निरीक्षण के क्रम में पाई गयी त्रुटियों का निराकरण करने का निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों को दिया गया तथा ससमय एवं पारदर्शिता के साथ काम करने का निर्देश दिया गया। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रतिदिन एक पंचायत का निरीक्षण कर रिपोर्ट करने का निर्देश ...