देवरिया, सितम्बर 7 -- तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। ग्राम पंचायत नरहरपट्टी तथा नरायनपुर में एक ही सड़क हंसराज गोड़ के खेत से सेमरी रजवाहा नहर तक चकरोड मिट्टी कार्य में अनियमितता की पुष्टि हुई है। इसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को सीडीओ ने पत्र जारी किया है। जांच में स्थलीय व तकनीकी सत्यापन में पाया गया कि दोनों कार्यों पर लगे हुए सीआईबी टूट गये है, जिसके अवशेष मौके पर पाये गये। हंसराज के खेत से सेमरी रजवाहा तक की लम्बाई 897 मीटर तथा उसके आगे खनुआ नाला तक तक लम्बाई 595 मीटर पायी गयी। कुल 1492 मीटर में कार्य का होना पाया गया। वर्तमान में कार्य का काफी क्षरण हो गया है, लेकिन कार्य कराया जाना साबित होता है। उक्त कार्य पर दोनों ग्राम पंचायतों की मापन बुक में दर्ज लम्बाई 900 मीटर व 700 मीटर कुल-1600 मीटर के सापेक्ष 1492 मीटर कार्य होना पा...